मुख्य उद्देश्य



नशे के नाश के प्रति देशवासियों को जागरूक करना

आज संसार में सबसे ज्यादा युवा भारत में है लेकिन हमारे देश के युवाओं की संख्या का काफी अधिक हिस्सा नशे में है विदेशी ताकतें हिन्द की उपजाऊ भूमि पर कब्जा करने के लिये हिन्द के युवाओं को नशे और जाति व्यवस्था में डुबो रहीं हैं। हिन्द का युवा केवल नशे व जातिव्यवस्था में फंसकर ही बर्बाद हो सकता है...

आगे पढें

जाति-व्यवस्था के नाश के प्रति देशवासियों को जागरूक करना

जाति व्यवस्था 5 दानवों को जन्म देती है-

1.जातिवाद 2. लिंगवाद 3. क्षेत्रवाद 4. पूजावाद 5. पूँजीवाद।
जब तक जाति व्यवस्था रहेगी तब हम एकजुट नहीं हो सकते और हम हिन्दुस्तान और अपनी संतान की सुरक्षा नहीं कर सकते।

आगे पढें

अध्यात्म के प्रति देशवासियों को जागरूक करना

श्री परमधाम समाज को और विशेषकर युवा वर्ग को अध्यात्म के विषय में भी जागरूक कर रहा है। अध्यात्म एक ऐसा विषय है जिसके प्रति जागरूक होना एक तनाव रहित जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है...

आगे पढें

पर्यावरण के प्रति जागरूकता

श्री परमधाम के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए देशभर में पौधारोपण अभियान भी चलाया जाता है। इस अभियान का लक्ष्य हर वर्ष सवा लाख पेड़ लगाना है...

आगे पढें

हिन्दुस्तानी गाय के संरक्षण के लिए गौशाला

श्री परमधाम, शुक्रताल, मुजफ्फरनगर में जातिरहित व नशा मुक्त अभियान के लगभग 14वर्षों तक सफल आयोजन के बाद अब इसे श्री परमधाम न्यास अरिहन्तपुरम, दौराला मेरठ में स्थानांतरित किया गया...

आगे पढें

श्री परमधाम में संसार के सबसे ऊंचे भारतीय तिरंगे, संसार के सबसे बडे़े भारतीय मानचित्र एंव क्रांतिकारियों का भव्य स्मारक का निर्माण

श्री चन्द्रमोहन जी की प्रेरणा और जनेऊँ क्रांति अभियान के सहयोगियों के माध्यम से श्री परमधाम, मेरठ की पवित्र भूमि में क्रांतिकारियो के सम्मान और उनकी याद में समर्पित संसार का सबसे ऊंचा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा), संसार का सबसे बड़ा भारत का नक्शा और क्रांतिकारियों के स्मारक का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे क्रांतिकारियों की यातनाओं और उनके बलिदान से सम्बन्धित जानकारियाँ होंगी। आप भी इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर हमारा साथ दें...

सहयोग दें आगे पढें